Hockey World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने दर्ज की वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत, चिली को 14-0 से रौंद रचा इतिहास
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स की टीम ने वो कर दिखाया जो अब तक वर्ल्ड कप में किसी ने नहीं किया था. नीदरलैंड्स की टीम ने चिली को 14-0 से रौंद हॉकी में नया इतिहास बना दिया है. चिली की टीम हॉकी वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा ले रही है. इस जीत के साथ नीदरलैंड्स की टीम ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. चिली की टीम मैच में एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई. नीदरलैंड्स की तरफ से यानसेन जिप ने पहला गोल दागा. टीम को छठे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसका जिप ने भरपूर फायदा उठाया और गोल कर दिया. इसके बाद नीदरलैंड्स की टीम ने रुकने का नाम नहीं लिया और एक के बाद एक कुल 14 गोल दाग दिए.