Hockey World Cup: भारत को वेल्स पर चाहिए बड़ी जीत तब होगा बेड़ा पार, भुनाने होंगे पेनल्टी कॉर्नर
पिछले मैच में गोलरहित ड्रॉ खेलने वाली भारतीय टीम पुरुष हॉकी विश्व कप के आखिरी पूल मैच में वेल्स से खेलेगी. इस मैच में उसका लक्ष्य बड़े अंतर से जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बनाने का होगा. भारत और इंग्लैंड के दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ से चार अंक हैं लेकिन इंग्लैंड गोल औसत से आगे है. इंग्लैंड का गोल औसत प्लस पांच है जबकि भारत का प्लस दो है. भारतीय टीम के लिए फायदा यह होगा कि मैच से पहले उसे पता होगा कि उसे कितने गोल से जीतना है क्योंकि इंग्लैंड और स्पेन का मैच उससे पहले है.