Hockey World Cup: 9 देशों ने की हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी, सिर्फ दो ही कर सके ऐसा अजूबा
भारत चौथी बार हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. 2023 हॉकी वर्ल्ड कप के मुकाबले ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे. अभी तक 14 हॉकी वर्ल्ड कप हो चुके हैं और नौ देश इसके मेजबान बन चुके हैं लेकिन केवल दो ही देश ऐसे हैं जो अपनी मेजबानी में वर्ल्ड चैंपियन बने हैं. इनमें से भी एक मेजबान ने तो दो बार वर्ल्ड कप जीतने का करिश्मा किया है. ये देश हैं नेदरलैंड्स और जर्मनी. इनमें से नेदरलैंड्स ने दो बार अपनी मेजबानी में खिताब जीता है. भारतीय हॉकी टीम अभी तक ऐसा कमाल नहीं कर पाई है. क्या 2023 वह साल होगा जब भारत ऐसा कर पाएगा.