SportsToday

WTC Final की रोमांचक हुई जंग, ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया बाहर होने का खतरा तो भारत को करना होगा ये काम, जानें सभी समीकरण

wtc final की रोमांचक हुई जंग, ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया बाहर होने का खतरा तो भारत को करना होगा ये काम, जानें सभी समीकरण
SportsTak - Sun, 19 Feb 02:52 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया. जिसमें एक बार फिर से टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन का बोलबाला देखने को मिला. इन दोनों गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मैच में एक भी समय वापसी करने का मौका नहीं दिया. जिससे टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट मैच में तीन दिन में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली में भी तीन दिन में जीत हासिल कर डाली. इस तरह चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर जहां भारत ने 2-0 से कब्ज़ा कर लिया और अब वह इसे हार नहीं सकती है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच के लिए भी टीम इंडिया ने मजबूत दावा ठोक दिया है. जिससे नए समीकरण सामने आए हैं.

 

एक जीत और फाइनल में भारत 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के दौरान टीम इंडिया ने अभी तक 16 में से 10 टेस्ट जीते हैं. उसे चार टेस्ट में हार मिली है जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. जिससे भारत का जीत प्रतिशत अब 61.66 से 64.06 हो गया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 70.83 से घटकर 66.66 हो गया है. इस तरह अब भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की बात करें तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों में से एक में जीत दर्ज करनी है. जिससे वह सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और श्रीलंका से मिलने वाला खतरा भी समाप्त हो जाएगा.

free-games