IND vs AUS : अश्विन-जडेजा की फिरकी बनीं ऑस्ट्रेलिया का काल, 3 दिन में फिर भारत ने कंगारुओं को 6 विकेट से पीटा
नागपुर टेस्ट मैच में जिस तरह भारतीय स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए थे. ठीक वही कहानी राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिली. दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर जब तीसरे दिन भारत के धाकड़ स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन गेंदबाजी करने उतरें तो उन्होंने बाजी पलटकर रख डाली. अश्विन और जडेजा ने मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट 52 रन के अंदर चटका डाले. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 113 रनों पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 115 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला. जिसे भारत ने 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और नागपुर टेस्ट मैच को तीन दिन में जीतने के बाद दिल्ली में भी तीसरे दिन 6 विकेट की जीत से चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर डाली. भारत के लिए दूसरी पारी में जडेजा ने करियर का बेस्ट स्पेल डाला और 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए. जबकि दोनों पारियों को मिलाकर देखें तो जडेजा ने 10 जबकि अश्विन ने कुल 6 विकेट चटकाए.