SportsToday
IND vs AUS : जडेजा-अश्विन की फिरकी पर ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, 52 रन पर गंवाए 9 विकेट
SportsTak - Sun, 19 Feb 11:25 AM

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का तोड़ नहीं निकाल पा रहे हैं. जिससे उनकी हालत बाद से बदतर होती चली जा रही है. नागपुर टेस्ट मैच के दौरान जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के साथ हुआ. उससे भी बुरा हाल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में देखने को मिला. मैच के दूसरे दिन 61 रनों पर एक विकेट के साथ 62 रनों की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी तीसरे दिन के पहले सेशन में ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 52 रन के भीतर उनके 9 विकेट गिर गए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर हार की ढलान पर लुढ़क गई और उसने भारत को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए तीसरे दिन जडेजा और अश्विन ने अपना जलवा बखेरा. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में करियर का बेस्ट स्पेल फेंकते हुए 42 रन पर 7 विकेट लिए जबकि तीन विकेट अश्विन ने चटकाए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 रनों पर ही सिमट गई.