122 गेंद पर कभी ठोके 305 रन, युवराज की तरह स्केटिंग चैंपियन से RCB की बनी मैच विनर, जानिए कौन है ये 20 साल की छोरी?
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का पहला सीजन जारी है. जिस तरह आईपीएल में तमाम अनजान खिलाड़ी सामने आकर स्टार बन जाते हैं. ठीक उसी तरह घरेलू क्रिकेट से निकलकर अब डब्ल्यूपीएल के मंच के जरिए तमाम गुमनाम महिला खिलाड़ी अपना नाम बना रहीं है. इस कड़ी में मुंबई इंडियंस की स्पिनर साइका इशाक का नाम लीग में छाया हुआ है. वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिलाने वाली 20 साल की कनक आहूजा भी स्टार बन गईं है. जिसके चलते सभी क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं कि वह कहां की रहने वाली हैं और कैसे उन्होंने डब्ल्यूपीएल तक का सफर तय किया.