WPL 2023: विराट के मंत्र ने दिखाया कमाल, RCB ने जीता टूर्नामेंट का पहला मैच, यूपी वॉरियर्ज को दी 5 विकेट से पटखनी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) वीमेंस प्रीमियर लीग में अपने पहले पांचों मुकाबले गंवा चुकी थी. टीम पूरी तरह टूट चुकी थी. और सीजन की पहली जीत की तलाश में थी. टीम को अपना छठा मुकाबला यूपी वॉरियर्ज के साथ खेलना था लेकिन मैच से ठीक पहले ड्रेसिंग रूम में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली पहुंचे और सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. ऐसे में यूपी के खिलाफ विराट कोहली का ये मंत्र काम कर गया और बैंगलोर की टीम ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीत लिया है. बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्ज को 13वें मुकाबले में 12 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया है.