SportsToday
wpl 2023 : लगातार 5 मैच हारने के बाद भी क्या rcb एलिमिनेटर में पहुंचेगी? जानें समीकरण
SportsTak - Wed, 15 Mar 12:38 PM

वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) की नीलामी में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने स्मृति मांधना को सबसे अधिक 3.40 करोड़ की रकम से शामिल किया था. उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि सबसे बड़ा दांव खेलने वाली आरसीबी की महिला टीम लीग में फिसड्डी नजर आएगी. मांधना की कप्तानी में आरसीबी की टीम अभी तक पांच मैच खेल चुकी है और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद आरसीबी के फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि क्या उनकी महिला टीम एलिमिनेटर मुकाबला खेल सकती है. ऐसे में समीकरण सामने आए हैं. जिससे 5 मैच हारने के बाद भी आरसीबी की टीम आगे जा सकती है.

 

आरसीबी के समीकरण 


आरसीबी के वीमेंस प्रीमियर लीग में अभी तीन मुकाबले बचे हुए हैं. अब आरसीबी को अगर लीग के एलिमिनेटर में जगह बनानी है तो तीनो बचे हुए मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे. इसके अलावा आरसीबी को अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना होगा. जिसमें दिल्ली की टीम अगर गुजरात को बड़े अंतर से हरा दे और उसके बाद दिल्ली, गुजरात और मुंबई की टीमें यूपी की टीम को भी हरा दें. तब जाकर आरसीबी के लिए आगे की राह बन सकती है. हालांकि इस तरह का संयोग काफी मुश्किल माना जा रहा है और उसके समीकरण उलझे हुए हैं.