बड़ी खबर : 26 हजार रन ठोक चुके ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ने लिया संन्यास, रन बरसाने भारत दौरे पर आएगा छोटा भाई
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच जारी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले 22 सालों से क्रिकेट खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मार्श ने करीब 26 हजार रन बरसाए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 5293 रन बरसा चुके हैं. मार्श के संन्यास लेने के अलावा उनके छोटे भाई मिचेल मार्श भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएंगे.