IND vs AUS : जो रूट को पछाड़ शतक से आगे निकले ख्वाजा तो पत्नी का आया मैसेज, 'चंद लफ्जों' से कही दिल की बात
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का दबदबा रहा. ख्वाजा ने पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ डाला. ख्वाजा को पहले दिन के अंत तक कोई भी भारतीय गेंदबाज आउट नहीं कर सका और 251 गेंदों पर 15 चौके से ख्वाजा ने नाबाद रहते हुए 104 रनों की पारी खेली. इस तरह ख्वाजा ने जैसे ही शतक पूरा किया. उसके बाद चारों तरफ से उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. जिस कड़ी में ख्वाजा की पत्नी ने भी चंद लफ्जों में सोशल मीडिया पर दिल की बात कह डाली.