SportsToday

IND vs AUS : टेस्ट सीरीज से जिसे रखा बाहर, वही पानी पिलाने आया तो क्यों रोहित ने थप्पड़ मारना चाहा, देखें Video

ind vs aus : टेस्ट सीरीज से जिसे रखा बाहर, वही पानी पिलाने आया तो क्यों रोहित ने थप्पड़ मारना चाहा, देखें video
SportsTak - Fri, 10 Mar 10:26 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन बल्ले से जहां ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने दमदार शतक जड़ा. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक खिलाड़ी को थप्पड़ मारने का प्रयास भी करते ही नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

क्या है मामला ?


दरअसल मैच के पहले दिन टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी. इसी दौरान चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चारों टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन पानी पिलाने के लिए मैदान के अंदर आए. तभी रोहित शर्मा ने उनको मजाक में थप्पड़ मारने का प्रयास किया और वह भागकर निकल गए. इशान पानी लेकर मैदान में पहुंचे और रोहित शर्मा ने पानी पिया. इसके बाद पीछे से इशान भागते हुए आए और रोहित से बोतल लेने के बाद इशान के हाथ से वह गिर गई. इस पर इशान बोतल को उठाने के लिए दोबारा मुड़े और रोहित ने उन्हें थप्पड़ दिखाने का इशारा किया. यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और फैंस काफी मजे भी ले रहे हैं.

free-games