SportsToday

IND vs AUS : जडेजा और अश्विन ने मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज एक भी रन बनाए बिना हुए आउट

ind vs aus : जडेजा और अश्विन ने मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज एक भी रन बनाए बिना हुए आउट
SportsTak - Sun, 19 Feb 12:31 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की तरह दिल्ली में भी भारतीय स्पिनरों का बोलबाला रहा और अश्विन व जडेजा की जोड़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेक दिए. पहली पारी में 263 रन बनाने के बाद दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया का बुला हाल हुआ और उनके 9 बल्लेबाज 52 रन के भीतर ही पवेलियन चले गए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 रनों पर सिमट गई और इस दौरान उनके तीन बल्लेबाज बिना के भी रन बनाए आउट हो गए. इस तरह भारत को जीत के लिए 115 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला.

 

61 रन से आगे खेलने उतरी थी ऑस्ट्रेलिया 


मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 61 रन पर एक विकेट के साथ आगे खेलना शुरू किया. उसके लिए क्रीज पर ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन मैदान में आए. हालांकि खेल की शुरुआत होते ही अश्विन और जडेजा ने अपनी फिरकी से कहर बरपाना शुरू कर डाला. जिसका आलम यह रहा कि 61 रन पर एक विकेट से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 52 रन के भीतर अपने सभी विकेट गंवा डाले. इसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब, कप्तान पैट कमिंस और मैथ्यू कुह्नमैन शून्य पर आउट हो गए. ये तीनो बल्लेबाज बिना एक भी रन बनाए पवेलियन चलते बने. इन तीनों बल्लेबाजों को जडेजा ने चलता किया.

free-games