IND vs AUS: मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारतीय पारी के दौरान पहले 25 ओवरों में ही कर दी ये बड़ी गलती
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत की आधी टीम को 125 रन पर सिमटा दिया. लेकिन इसके बाद आर अश्विन और अक्षर पटेल की जोड़ी ने कंगारुओं को खूब तंग किया. हालांकि इस बीच ऑस्ट्रेलिया से वो चूक हुई जो कोई टीम करना नहीं चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पारी के दौरान 25 ओवरों में ही अपने सभी तीन रिव्यू गंवा दिए. दो ओवरों के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने रिव्यू गंवा दिए. जबकि कमिंस ने दूसरे दिन के मॉर्निंग सेशन में तीसरा रिव्यू गंवा दिया.