SportsToday

IND VS AUS : 47 टेस्ट पारी से बेदम केएल राहुल, 5 बार जीरो पर हुए आउट, अब सबसे खराब रिकॉर्ड किया अपने नाम तो फैंस ने लगाई लताड़

ind vs aus : 47 टेस्ट पारी से बेदम केएल राहुल, 5 बार जीरो पर हुए आउट, अब सबसे खराब रिकॉर्ड किया अपने नाम तो फैंस ने लगाई लताड़
SportsTak - Sat, 18 Feb 01:33 PM

लोग कहते है गलतियां ना किया कर पछतायेगा, जीवन के किसी मोड़ पर तू गुम होकर, कहीं और ही चला जायेगा...हिंदी की ये पंक्तियां इन दिनों टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर फिट बैठती नजर आ रही है. दिल्ली में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे और 17 रन ही बना सके. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और टीम इंडिया से बाहर निकालने की मुहीम चला रहे हैं. लेकिन केएल राहुल लगातार मिलने वाले मौकों पर अपनी गलतियों से सीख नहीं रहे हैं. जिसके चलते वह टीम इंडिया से बाहर होकर भारतीय क्रिकेट के समंदर में कहां गुम हो जाएंगे, किसी को याद भी नहीं रहेगा. हालंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट के वह आखों के तारे बन हुए हैं. यही कारण है कि फैंस अब सवाल भी कर रहे हैं कि उनको बाहर करने का क्या प्रोसेस है.

 

47 पारियों का हाल और गिरता औसत 


केएल राहुल की पिछली 47 टेस्ट पारियों के बारे में बात करें तो वह 17 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो चुके हैं. जबकि इसमें कुल 5 बार राहुल शून्य पर भी आउट हो चुके हैं. इतना ही नहीं साल 2022 के बाद से अब उनका बल्लेबाजी औसत सबसे कमतर आंका गया है. साल 2022 से लेकर अभी तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक से लेकर नंबर सात तक के बल्लेबाजों में जिन्होंने 10 से अधिक पारी खेली है. उसमें राहुल के नाम तीसरा सबसे खराब औसत दर्ज हो गया है.

free-games