SportsToday

IND vs AUS : पुजारा को 100वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने गार्ड ऑफ ऑनर से किया सम्मानित, गावस्कर से भी मिला गिफ्ट, देखें Video

IND vs AUS: पुजारा को 100वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने गार्ड ऑफ ऑनर से किया सम्मानित, देखें video
SportsTak - Fri, 17 Feb 10:47 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है. जिसके लिए मैदान में उतरते ही टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara, 100th Test) ने बड़ा इतिहास रच डाला. पुजारा अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने जहां उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया. वहीं भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें ख़ास कैप भी गिफ्ट दी. इस दौरान पुजारा के पिता, उनकी बेटी पत्नी और बेटी मैदान में मौजूद थे. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है.

 

रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान जैसे ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल पुजारा का नाम लिया उनका 100वां टेस्ट मैच खेलना तय हो गया. रोहित ने पुजारा के 100वें टेस्ट के बारे में कहा, "एक टीम के रूप में हम सभी उनके 100वें टेस्ट मैच के लिए काफी उत्साहित हैं. पुजारा का पूरा परिवार भी इस खास मौके पर मौजूद है. 100 टेस्ट खेलना आसान नहीं होता है और उनके करियर में भी काफी उतार चढ़ाव भी आए है."