SportsToday

IND vs AUS Delhi Test : केएल राहुल के जादुई कैच ने पलट दी बाजी, हवा में उड़कर एक हाथ से लपका जडेजा का 250वां विकेट, देखें VIDEO

ind vs aus delhi test : केएल राहुल के जादुई कैच ने पलट दी बाजी, हवा में उड़कर एक हाथ से लपका जडेजा का 250वां विकेट, देखें video
SportsTak - Fri, 17 Feb 02:29 PM

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जहां स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन का जलवा जारी है. वहीं टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने एक हाथ से जादुई कैच लेकर सभी का दिल जीत लिया है. इस कैच के जरिए जहां जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट का बड़ा मुकाम हासिल किया. वहीं केएल राहुल का शानदार कैच सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.


राहुल ने एक हाथ से लपकी कैच 


दरअसल मैच के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रवींद्र जडेजा पारी का 46वां ओवर लेकर आए. उनकी 5वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला. इस पर स्क्वैर ऑफ साइड में फील्डिंग करने वाले भारत के उपकप्तान केएल राहुल ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच ले डाली. जिससे जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे किए और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा खूंटा गाड़ कर बल्लेबाजी कर रहे थे मगर 125 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाकर वह चलते बने. जबकि इसी कैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी होने लगा.

 

free-games