SportsToday

IPL 2023 Fight: 6 बार आईपीएल बना रण-भूमि, खूब गाली-गलौज और तकरार, 3 बार कोहली रहे शामिल

आईपीएल 2023 में अभी तक कई करीबी और बड़े रनों वाले मुकाबले देखने को मिले हैं.

IPL 2023 Fight: 6 बार आईपीएल बना रण-भूमि, खूब गाली-गलौज और तकरार, 3 बार कोहली रहे शामिल
SportsTak - Mon, 08 May 08:32 PM

आईपीएल 2023 में अभी तक कई करीबी और बड़े रनों वाले मुकाबले देखने को मिले हैं. आखिरी ओवर्स में जाकर मैच खत्म हो रहे हैं और दर्शकों का रोमांच नई सीमाएं पार कर रहा है. इन सबके बीच मैदान पर खिलाड़ियों के बीच भी गर्मागर्मी के नजारे देखने को मिले हैं. आईपीएल के 16वें सीजन में छह ऐसे मौके आए हैं जहां खिलाड़ियों में ठन गई और वे कहासुनी करते देखे गए. रोचक बात है कि छह में से चार मौकों पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी झड़प में शामिल रहे. इनमें से भी तीन में विराट कोहली का नाम शामिल रहा. एक मामला ऐसा है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी टकराए थे तो एक में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेयर्स की भिड़ंत हुई. आगे तफ्सील से जानिए आईपीएल के वर्तमान सीजन में कब कौनसा विवाद हुआ और कौनसे खिलाड़ी इसमें शामिल रहे.

 

विराट कोहली-सौरव गांगुली


पहला विवाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के बाद देखने को मिला. मैच पूरा होने के बाद जब खिलाड़ी खेल भावना के तहत मिलते हैं और एकदूसरे से हाथ मिलाते हैं तब विराट कोहली और सौरव गांगुली ऐसा करते नहीं दिखे. दोनों बिना एक दूसरे से हाथ मिलाए आगे बढ़ गए. फिर खबर आई कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. गांगुली और कोहली के रिश्तों में तल्खी साल 2021 के आखिर में आई थी. तब गांगुली बोर्ड प्रेसीडेंट थे. उनके कार्यकाल में कोहली को भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था. फिर दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का लंबा सिलसिला चला. आईपीएल 2023 में ही पिछले दिनों जब दिल्ली और बैंगलोर दोबारा से भिड़े तब कोहली और गांगुली के हाथ मिल गए. इससे संकेत मिले कि रिश्तों में जमी बर्फ आगे पिघल सकती है.