SportsToday

Virat Kohli Vs Gautam Gambhir: कोहली- गंभीर के बीच कैसे हुई लड़ाई की शुरुआत, जानें पूरी कहानी

<strong>बैंगलोर और लखनऊ </strong>(RCB vs LSG)<strong> </strong>का आईपीएल मुकाबला तो खत्म हो चुका है लेकिन विराट कोहली और गौतम गंभीर पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहे हैं.

virat kohli vs gautam gambhir: कोहली- गंभीर के बीच कैसे हुई लड़ाई की शुरुआत, जानें पूरी कहानी
SportsTak - Tue, 02 May 09:52 AM

बैंगलोर और लखनऊ (RCB vs LSG) का आईपीएल मुकाबला तो खत्म हो चुका है लेकिन विराट कोहली और गौतम गंभीर पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहे हैं. कारण है मैच के बाद दोनों का आपस में भिड़ना. मैच के बाद का वीडियो तेजी से वायरल हो चुका है और हर भारतीय फैन के मोबाइल पर पहुंच चुका है. इस वीडियो में दोनों एक दूसरे से तगड़ी बहस करते नजर आ रहे हैं. लेकिन सिर्फ गंभीर ही इसका हिस्सा नहीं बने. बल्कि कुछ मिनटों की इस पिक्चर में अमित मिश्रा, नवीन उल हक और काइल मेयर्स का भी नाम शामिल है. विराट और गंभीर आपस में क्यों भिड़े, कैसे हुई लड़ाई की शुरुआत. जानें पूरा मामला.

 

बैंगलोर से हुई शुरुआत


लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बैंगलोर पहुंची थी आईपीएल का मुकाबला खेलने. 10 अप्रैल की रात दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हुआ था और लखनऊ ने अंतिम ओवर में रोमांचक तरीके से जीत हासिल कर ली थी. लेकिन मैच के बाद लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर बेहद जोश में आ गए थे. इसके बाद उनके मुंह से गालियां भी निकली थी और उन्होंने बैंगलोर के फैंस को चुप रहने के लिए भी कहा था. जीत के बाद गंभीर का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था और इस दौरान विराट चुपचाप मैदान से बाहर हो गए थे.