DC vs RCB में भिड़े मोहम्मद सिराज और फिल सॉल्ट, दिल्ली के खिलाड़ी ने छक्के-चौके बरसाए तो आरसीबी के बॉलर को आया गुस्सा, देखिए Video
<strong>Mohammed Siraj Phil Salt Fight</strong>: आईपीएल 2023 में टीमों के बीच मैदानी टक्कर के साथ ही खिलाड़ियों की जुबानी जंग का सिलसिला भी जारी है.
Mohammed Siraj Phil Salt Fight: आईपीएल 2023 में टीमों के बीच मैदानी टक्कर के साथ ही खिलाड़ियों की जुबानी जंग का सिलसिला भी जारी है. 6 मई को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और फिल सॉल्ट (Phil Salt) के बीच कहासुनी हो गई. दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में यह घटना हुई. इसमें सॉल्ट ने सिराज की लगातार तीन गेंद में दो छक्के व चौका लगाकर 16 रन बटोरे. इसके बाद सिराज ने जोरदार बाउंसर फेंकी जो वाइड रही. फिर दोनों भिड़ गए. दिल्ली के ओपनर ने मुस्कुराकर बैंगलोर के बॉलर से कुछ कहा. इससे गुस्सा होकर सिराज ने तीखे अंदाज में जवाब दिया. वे अंगुली का इशारा कर उन्हें चुप कराते दिखे.