भारत ने गेंदबाजों के दम पर फहराई विजयी पताका, न्यूजीलैंड को तीसरे सबसे छोटे स्कोर पर पटका, एक मैच पहले ही जीत ली सीरीज
भारत ने साल 2023 में जीत का सिलसिला जारी रखा है. श्रीलंका के बाद उसने अब न्यूजीलैंड को भी वनडे सीरीज में हरा दिया है. रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में गेंदबाजों के घातक खेल के बाद कप्तान रोहित शर्मा (51) की फिफ्टी के बूते टीम इंडिया ने आठ विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की. उसे जीत के लिए 109 रन का मामूली सा लक्ष्य मिला था जिसे उसने 20.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. इससे पहले मोहम्मद शमी (18 पर तीन), हार्दिक पंड्या (16 पर दो) और वाशिंगटन सुंदर (सात पर दो) की घातक बॉलिंग के चलते न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर सिमट गई. उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. ग्लेन फिलिप्स (36) सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए. उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल (22) और मिचेल सेंटनर (27) ने अहम योगदान दिया जिससे टीम 100 रन के पार गई. 108 रन न्यूजीलैंड का भारत में वनडे में तीसरा सबसे छोटा स्कोर है.