बड़ी खबर: पहले वनडे में जीत के बावजूद टीम इंडिया से हुई बड़ी चूक, रोहित एंड कंपनी को ICC ने दी सजा
भारत ने पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया. लेकिन इन सबके बावजूद टीम इंडिया से बड़ी गलती हो गई. रोहित शर्मा एंड कंपनी को लेकर आईसीसी ने सजा का ऐलान किया है. इसके तहत टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया गया है. पहला वनडे मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी की थी. न्यूजीलैंड की टीम को 350 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 337 रन ही बना पाई. इस तरह भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.