SportsToday
ind vs nz: जीत के बावजूद टीम इंडिया को लेने होंगे ये 5 सबक, नहीं तो वर्ल्ड कप में डूबेगी लुटिया
SportsTak - Wed, 18 Jan 10:29 PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहल वनडे में जब टीम इंडिया हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेलने उतरी तो फैंस ने यही सोचा था कि टीम को आसान जीत मिलेगी. और शुभमन गिल के दोहरे शतक ने इस बात पर तकरीबन मुहर भी लगा दी थी. लेकिन न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल जब तक क्रीज पर जमे रहे ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा था. इस बल्लेबाज ने 78 गेंद पर 140 रन ठोक भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. अंतिम ओवर तक ये बल्लेबाज जीत न्यूजीलैंड की झोली में डाल चुका था लेकिन शार्दुल की एक गेंद पर पूरा मैच ही पलट गया और भारत ने इस रोमांचक मुकाबले पर 12 रन से कब्जा कर लिया. टीम इंडिया को भले ही जीत मिली हो लेकिन टीम के कुछ फैसले और खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन ने अब टीम पर सवाल उठा दिए हैं. ये सवाल इतने गहरे हैं कि टीम को इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में हम आपके लिए वो 5 सबक लेकर आए हैं जिसपर अगर रोहित एंड कंपनी ने गौर नहीं फरमाया तो टीम की नैया डूब सकती है.

 

कप्तान को रंग में आना होगा
टीम भले ही जीत रही है लेकिन सबसे बड़ी चिंता यहां रोहित का न चलना है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ओपनर के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत तो दे रहे हैं लेकिन वो अपनी पारी को बड़ी बनाने में लगातार नाकाम हो रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 83 रन की पारी खेलने के बाद रोहित फेल रहे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रोहित ने अच्छी शुरुआत की लेकिन एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित 34 रन पर आउट हो गए. ऐसे में रोहित का चलना बेहद जरूरी है क्योंकि जिस दिन टीम के दूसरे बल्लेबाज भी फेल हुए तो भारत को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है.

क्विक लिंक्स