IND vs AUS: जडेजा- अश्विन की फिरकी में फिर फंसे कंगारू तो शमी ने किए 4 शिकार , 263 रन पर ऑस्ट्रेलिया ढेर
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाजों ने जमकर नेट्स में अभ्यास किया था. भारतीय स्पिनर्स को खेलने के लिए कंगारू हर तरह की ट्रेनिंग कर रहे थे और खुद को दूसरे टेस्ट के लिए तैयार कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन जिस बात का कंगारुओं को डर था, वही हुआ और भारतीय स्पिनर्स ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बैकफुट पर ढकेल पूरी टीम को सिर्फ 263 रन पर ही ढेर कर दिया. टीम के लिए ओपनिंग के लिए आए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा बेहद ज्यादा संभलकर खेल रहे थे. पहले 50 रन तक टीम ने विकेट नहीं गंवाया था और ऐसा लग रहा था मानों इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ अलग करने के फिराक में है.