SportsToday
ind vs aus : 3 गेंद पर नई चाल से कैसे अश्विन ने लाबुशेन और स्मिथ को दिल्ली में किया ढेर, देखें video
SportsTak - Fri, 17 Feb 12:43 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में जारी है. अरुण जेटली स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि इसका फायदा टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उठाया और आते ही मैदान में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को छकाना शुरू कर दिया. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खौफ बन चुके अश्विन ने एक बार फिर अपनी नई चाल से तीन गेंद के भीतर ही स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को चलता कर डाला और ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम फिर से बिखर गया.

 

शमी ने खोला खाता 


दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने संभलकर पारी की शुरुआत की. इन दोनों के बीच 50 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी. तभी पारी के 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शमी ने अपनी गेंद से जलवा दिखाया और वॉर्नर को 44 गेंद में 15 रन के स्कोर पर चलता कर दिया. वॉर्नर अपनी पारी के दौरान सिर्फ तीन चौके ही लगा सके. इस तरह पहला विकेट गिरने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन क्रीज पर पैर जमा ही रहे थे कि अश्विन ने नए प्लान से उनका काम तमाम कर डाला.