IND vs AUS: गेंदबाजों का पसीना निकालने के बाद अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, भारत का 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा, घर में लगातार 16वीं सीरीज जीती
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. मैच के आखिरी दिन तीसरे सेशन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टीव स्मिथ ने हाथ मिला लिया. ड्रॉ के लिए सहमति बनने के समय ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन दो विकेट पर 173 रन बना लिए थे. मार्नस लाबुशेन 61 और स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. उसने दिल्ली टेस्ट जीतने के साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने कब्जे में कर ली थी. भारत ने नागपुर और दिल्ली में टेस्ट जीते थे तो इंदौर में ऑस्ट्रेलिया को कामयाबी मिली थी. भारत की यह अपने घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीत है. 2012 में इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद से उसने अपनी जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.