INDvsAUS: विराट कोहली के शतक ठोकते ही अहमदाबाद में बरसे रिकॉर्ड, जानिए कौन-कौनसे कमाल किए
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीन साल से भी अधिक समय बाद अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद लगभग 15 हजार लोगों के लिए रविवार का दिन यादगार रहा जब कोहली ने ऑफ स्पिनर नाथन लायन की गेंद को एक रन के लिए खेलकर नवंबर 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में 28वां और कुल 75वां अंतरराष्ट्रीय शतक है. उन्होंने 241 गेंद में शतक पूरा किया.