IPL 2023 खत्म होते ही WTC फाइनल में टकराएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, जानिए कब-कहां होगी टेस्ट वर्ल्ड कप की खिताबी जंग
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट के नतीजे के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट तय हो गए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाएगा. भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में उतरेगा तो ऑस्ट्रेलिया पहली बार खेलने जा रहा है. श्रीलंका को न्यूजीलैंड के हाथों हारने के बाद भारत को खिताबी टक्कर में शामिल होने का मौका मिला. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को शिकस्त देकर सबसे पहले फाइन का टिकट कटाया था. दोनों के बीच टेस्ट में बेस्ट बनने की जंग का फैसला अहमदाबाद टेस्ट के रिजल्ट से पहले ही तय हो गया.