IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने तोड़ा अपना सोशल मीडिया नियम, सिर्फ 24 घंटे के लिए इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को किया इंस्टाग्राम पर फॉलो
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने महीनों के गैप के बाद टेस्ट क्रिकेट में वो वापसी की है जो हर क्रिकेटर का सपना होता है. जडेजा की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत भारत बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) को रिटेन करने में कामयाब रहा. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जडेजा ने 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में बवंडर ला दिया और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. जडेजा को पहले टेस्ट में भी प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. ऐसे में ये साफ हो चुका है कि जडेजा टीम इंडिया के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर हैं.