SportsToday

IND vs AUS: भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को अचानक लौटना पड़ा घर, बड़ी वजह आई सामने

ind vs aus: भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को अचानक लौटना पड़ा घर, बड़ी वजह आई सामने
SportsTak - Mon, 20 Feb 08:31 AM

भारतीय फैंस को जिस ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम का इंतजार था इस बार वो टीम लापता नजर आ रही है. क्योंकि बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) के पहले दोनों मैच कंगारू गंवा चुके हैं. रविवार को दूसरे टेस्ट का भी नतीजा आ गया और दिल्ली में खेले गए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को अचानक घर जाना पड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार यही कहा जा रहा है कि कुछ पर्सनल और परिवार से जुड़े मामले के चलते उन्हें वापस अपने देश लौटना पड़ा है.

 

टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट जीतते ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन कर लिया. पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते ऑस्ट्रेलिया लौटे थे. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कंगारुओं ने मैथ्यू कुनहेमैन को टीम में जगह दी. ऐसे में तीसरे टेस्ट से पहले स्वेप्सन टीम से जुड़ सकते हैं.

free-games