IND vs AUS: पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट को बताया बीमार तो अक्षर पटेल ने खोल दी पोल, कहा- जिस तरह से...
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 1204 दिन बाद अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है. चौथे टेस्ट के चौथे दिन विराट ने शतकों का सूखा खत्म कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Series) में पहली बार ऐसा हुआ जब विराट ने पहले 50+ रन बनाए और फिर शतक जड़ा. कोहली ने 186 रन की रिकॉर्ड पारी खेल टीम इंडिया को पहली पारी में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. कोहली तीसरे दिन के दूसरे सेशन में क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए पहुंचे और चौथे दिन उन्होंने पूरा वक्त क्रीज पर बिताकर ये कमाल किया. उन्होंने 364 गेंदों का सामना किया और अपने टेस्ट करियर का 8वां सर्वोच्च स्कोर बनाया. इसके साथ ही विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया.