AUS के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हो सकता है बाहर: रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind and Aus) के बीच अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस सीरीज के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. चौथे टेस्ट के चौथे दिन फैंस उस वक्त चौंक गए जब टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. बाद में पता चला कि अय्यर को फिर से पीठ में दिक्कत होने लगी है और बीच मैच में ही वो स्कैन के लिए चले गए. ऐसे में अय्यर से पहले केएस भरत को उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है.