icon

बीच मैच क्यों नडाल का मैच देख रोने लगीं पत्नी, ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद बोले- खत्म हो...VIDEO

ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के दूसरे राउंड में राफेल नडाल हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. 36 साल के डिफेंडिंग चैंपियन को अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड से 6-4, 6-4 और 7-5 से हार का सामना करना पड़ा. नडाल की पिछले 7 सालों में ग्रैंड स्लैम में ये सबसे बुरी हार है. पूरे मैच के दौरान नडाल अपनी चोट से जूझ रहे थे और यही कारण है कि उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा. नडाल ने यहां चोट के चलते कई मौकों को मिस किया.

बीच मैच क्यों नडाल का मैच देख रोने लगीं पत्नी, ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद बोले- खत्म हो...video
SportsTak - Wed, 18 Jan 08:16 PM

ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के दूसरे राउंड में राफेल नडाल हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. 36 साल के डिफेंडिंग चैंपियन को अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड से 6-4, 6-4 और 7-5 से हार का सामना करना पड़ा. नडाल की पिछले 7 सालों में ग्रैंड स्लैम में ये सबसे बुरी हार है. पूरे मैच के दौरान नडाल अपनी चोट से जूझ रहे थे और यही कारण है कि उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा. नडाल ने यहां चोट के चलते कई मौकों को मिस किया.

 

हार के बाद नडाल ने कहा कि, वो मानसिक तौर पर खत्म हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि, वो टेनिस से बेहद ज्यादा प्यार करते हैं और आगे बढ़ते रहेंगे लेकिन हाल में लगी चोट ने उन्हें निराश कर दिया है. नडाल ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि, ये मांसपेशियों की दिक्कत है या हड्डी की. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मैं इससे जूझ रहा हूं. कई बार आप इंजरी से तंग हो जाते हो तो कई बार आप इसे मानने से इंकार कर देते हो. मेरे लिए ये मुश्किल वक्त है. लेकिन आपको पता है कि मैं अंत में अपनी जिंदगी से शिकायत नहीं करूंगा.

 

 

 

मैं टूट चुका हूं

नडाल ने बताया कि, अगर मैं आपको कहूं कि मैं मानसिक तौर पर पूरी तरह खत्म हो चुका हूं तो ये गलत नहीं होगा. बता दें कि स्पेन का लेजेंड्री खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से लगातार चोटिल हो रहा है. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद उनकी पसलियों में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था. इसके बाद उनके बाएं पैर में दिक्कत हो गई जिसके बाद वो पेन किलर इंजेक्शन लेकर खेलते थे. इन्हीं चोट के चलते उनका विंबलडन जीतने का सपना टूट गया था. नडाल ने आगे कहा कि, मुझे नहीं पता कि मेरे लिए क्या होगा लेकिन आने वाला वक्त मुश्किल भरा है.  फिर से चोट से ठीक होकर रिकवरी कर वापस आना बेहद मुश्किल होगा.

 

 

 

रोने लगीं पत्नी
नडाल की पत्नी उनका मैच लाइव कोर्ट पर देख रहीं थीं. इसी बीच वो चोटिल हो गए. लेकिन इसके बावजूद भी नडाल खेलते रहे. उन्हें इस हालत में देख उनकी पत्नी उनका दर्द सहन नहीं कर पाईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. नडाल का ये हाल देख उनका मैच देख रहे बाकी के फैंस भी भावुक हो गए.  

 

लोकप्रिय पोस्ट