Australian Open 2023 राउंडअप: नडाल ने जैक ड्रेपर को मात देकर जीता साल का पहला सिंगल्स मैच, अमेरिका की जेसिका, कोको भी दूसरे दौर में
22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल (Rafael Nadal) को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में जैक ड्रेपर के खिलाफ जीत दर्ज करने में काफी पसीना बहाना पड़ा जबकि अमेरिका की जेसिका पेगुला, कोको गॉ और डेनियेले कोलिंस भी अपने अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गई. नडाल ने करीब साढे तीन घंटे तक चले मैच में ड्रेपर को 7 - 5, 2 - 6, 6 - 4, 6 - 1 से हराया. यह इस साल नडाल की पहली जीत थी. वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त पेगुला ने रोमानिया की जैकलीन क्रिस्टियन को 6 - 0, 6 - 1 से हराया जबकि सातवीं वरीयता प्राप्त गॉ ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6 - 1, 6 - 4 से मात दी.