Aus Open : 22 ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल को मिली करारी हार, 65वीं रैंक के खिलाड़ी ने किया बड़ा उलटफेर
टेनिस के महान खिलाड़ी और 22 ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर चुके राफेल नडाल को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में करारा झटका लगा है. नडाल को दुनिया की 65वीं रैंक वाले अमेरिका के मैकेंजी मैकडॉनल्ड ने दूसरे दौर के तीन सीधे सेटों में 6-4, 6- 4 और 7-5 से हराकर गतचैंपियन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस तरह नडाल के साल 2023 की शुरुआत खराब रही.