SportsToday

Aus Open : 22 ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल को मिली करारी हार, 65वीं रैंक के खिलाड़ी ने किया बड़ा उलटफेर

aus open : 22 ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल को मिली करारी हार, 65वीं रैंक के खिलाड़ी ने किया बड़ा उलटफेर
SportsTak - Wed, 18 Jan 12:09 PM

टेनिस के महान खिलाड़ी और 22 ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर चुके राफेल नडाल को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में करारा झटका लगा है. नडाल को दुनिया की 65वीं रैंक वाले अमेरिका के मैकेंजी मैकडॉनल्ड ने दूसरे दौर के तीन सीधे सेटों में 6-4, 6- 4 और 7-5 से हराकर गतचैंपियन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस तरह नडाल के साल 2023 की शुरुआत खराब रही. 

 

गौरतलब है कि नडाल ने पहले दौर में ब्रिटेन के जैक ड्रेपर को पांच सेटों तक चलने वाले मुकाबले में हराया था. इसके बाद नडाल का दूसरे दौर में दुनिया के 65वीं रैंक वाले अमेरिका के मैकेंजी मैकडॉनल्ड से सामना हुआ. मैकेंजी ने नडाल का दमदार तरीके से सामना किया और किसी भी पल ऐसा नहीं लगा कि नडाल उन पर भारी पड़ रहे हैं. मैकेंजी ने पहले सेट में बेहतरीन सर्विस और शानदार शॉट्स के साथ पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया.

क्विक लिंक्स