icon

वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में भी मीराबाई चानू का जलवा बरकरार, ओलिंपिक चैंपियन होउ झिहुई को मात देकर जीता सिल्वर

ओलिंपिक (Olympic) रजत पदक विजेता मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने कोलंबिया में टोक्यो ओलिंपिक 2020 चैंपियन चीन की होउ झिहुई को हराकर 2022 वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है.

वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में भी मीराबाई चानू का जलवा बरकरार, ओलिंपिक चैंपियन होउ झिहुई को मात देकर जीता सिल्वर
SportsTak - Wed, 07 Dec 08:45 AM

ओलिंपिक (Olympic) रजत पदक विजेता मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने कोलंबिया में टोक्यो ओलिंपिक 2020 चैंपियन चीन की होउ झिहुई को हराकर 2022 वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. मीराबाई चानू ने कुल मिलाकर 200 किलो का वजन उठाया. इसमें 87 किलो स्नैच था और 113 किलो क्लीन एंड जर्क था. जबकि दूसरी तरफ झिहुई का कुल वजन 198 किलो ही रहा. उन्होंने स्नैच में 89 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलो वजन उठाया.

 

चीन को मिला गोल्ड
इसके अलावा चीन की जियांग हुईहुआ अपने नाम गोल्ड मेडल ले गईं. उन्होंने कुल 206 किलो वजन उठाया. इसमें उन्होंने 93 किलो स्नैच और 113 किलो क्लीन एंड जर्क उठाया. ये मीराबाई चानू का वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले वो साल 2017 में 194 किलो वजन उठा चुकी हैं. इसमें 85 किलो और 109 किलो शामिल था.

 

 

 

हर मेडल पर चानू का कब्जा
स्टार भारतीय वेटलिफ्टर ने हाल ही में साल 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उनकी शुरुआत बेहद धीमी रही. उन्होंने स्नैच में 85 किलो वजन उठाया. 28 साल की इस वेटलिफ्टर ने अपनी दूसरी कोशिश में 87 किलो वजन उठाया जो फेल हो गया और फिर तीसरे में उन्होंने सफलतापूर्वक 87 किलो उठाय लिया. मीराबाई को यहां दूसरे क्लीन एंड जर्क में दिक्कत हुई लेकिन उन्होंने 113 किलो के साथ खत्म किया. इस तरह उन्होंने क्लीन एंड जर्क में जियांग के साथ वजन मैच कर लिया.

 

इसकी बदौलत मेडल फ्रेम में उन्होंने दो बार की यूरोपियन ब्रॉन्ज मेडलिस्ट नीना स्टर्क्स और रोमानियन यूरोपियन ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मिहाएला कैमबी को पीछे छोड़ दिया.

 

बता दें कि टोक्यो 2020 ओलिंपिक चैंपियन होऊ झिहुआ अपनी लिफ्ट के दौरान काफी संघर्ष कर रहीं थी. उन्होंने स्नैच में अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड पर्सनल बेस्ट 96 किलो से भी कम का वजन उठाया जबकि क्लीन एंड जर्क में उनका नेशनल रिकॉर्ड पर्सनल बेस्ट 118 किलो है. आपको जानकर हैरानी होगी की मीराबाई के नाम 119 किलो का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

लोकप्रिय पोस्ट