icon

'क्रिमिनल टैग के साथ इस्तीफा नहीं दूंगा, पुलिस और CBI का भी सामना करने के लिए तैयार हूं', पहलवानों के आरोप के बाद बृज भूषण का बड़ा बयान

भारतीय पहलवानों और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच शुरू हुई जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन इन सबके बीच अब बृजभूषण शरण सिंह ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दे दिया है. शरण सिंह ने कहा कि वह 'अपराधी' के टैग के साथ पद से इस्तीफा देने के लिए कभी तैयार नहीं होंगे. भले ही ओलिंपिक पदक विजेताओं सहित पहलवान उनके खिलाफ प्रदर्शन कर दबाव बना रहे हों. लेकिन वो इस पद से इस्तीफा नहीं देने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने कहा कि दिल्ली में बुधवार से जो विरोध प्रदर्शन हो रहा है, वह विपक्षी पार्टी की उनके खिलाफ साजिश है.

'क्रिमिनल टैग के साथ इस्तीफा नहीं दूंगा, पुलिस और cbi का भी सामना करने के लिए तैयार हूं', पहलवानों के आरोप के बाद बृज भूषण का बड़ा बयान
SportsTak - Thu, 19 Jan 11:19 PM

भारतीय पहलवानों और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच शुरू हुई जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन इन सबके बीच अब बृजभूषण शरण सिंह ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दे दिया है. शरण सिंह ने कहा कि वह 'अपराधी' के टैग के साथ पद से इस्तीफा देने के लिए कभी तैयार नहीं होंगे. भले ही ओलिंपिक पदक विजेताओं सहित पहलवान उनके खिलाफ प्रदर्शन कर दबाव बना रहे हों. लेकिन वो इस पद से इस्तीफा नहीं देने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने कहा कि दिल्ली में बुधवार से जो विरोध प्रदर्शन हो रहा है, वह विपक्षी पार्टी की उनके खिलाफ साजिश है.

 

मैं सीबीआई का भी सामना करने के लिए तैयार हूं
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर खुद को बेगुनाह साबित करने की बात आती है तो वह पुलिस और यहां तक ​​कि केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी की सीबीआई का भी सामना करने के लिए तैयार हैं. आज तक से खास बातचीत में कुश्ती संघ के प्रमुख ने कहा कि अगर उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप साबित होते हैं तो वह खुद को फांसी लगा लेंगे. बता दें कि, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया सहित सीनियर पहलवानों के जरिए WFI अध्यक्ष के खिलाफ विरोध करने के बाद बृज भूषण ने अपना ये बयान दिया है. विनेश ने आरोप लगाया था कि अध्यक्ष ने कुछ कोच के साथ लखनऊ में नेशनल कैंप में महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया था.

 

कल सुबह से ही जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों ने बृज भूषण के इस्तीफे की मांग की है और सरकार से राष्ट्रीय कुश्ती संघ को भंग करने का आग्रह किया. आज तक से बात करते हुए, पहलवानों ने कहा कि विरोध में कोई राजनीति शामिल नहीं है और वे कुश्ती को भ्रष्ट और अपमानजनक प्रशासकों से बचाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं.

 

क्या बोले शरण सिंह?
शरण सिंह ने आज तक से एक्सक्लूसिव तौर पर कहा कि, मैंने पहले दिन ही कहा था कि अगर उनके पास कोई सबूत है तो उसे सार्वजनिक करें. मैंने यह भी कहा था कि अगर मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप साबित होते हैं तो मैं फांसी के लिए तैयार हूं. मैं यह कहना चाहता हूं. मैं 10 साल से डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष हूं, मैं 2008 से कुश्ती से जुड़ा हूं. मैं एफआईआर का सामना करने के लिए तैयार हूं, मैं सीबीआई का सामना करने के लिए तैयार हूं. मैं भारत में सर्वोच्च कानूनी प्राधिकरण का सामना करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने आगे कहा कि, जरूरत पड़ने पर मैं कुछ भी कर सकता हूं. यह मेरी निजी पोस्ट नहीं है. मैंने एक कार्यकारी समिति की बैठक के लिए कहा है और वो जो भी फैसला करेंगे, मैं उनकी बात मानने के लिए तैयार हूं. मैं उनसे बड़ा नहीं हूं और न ही मैं देश से बड़ा हूं.

 

उनके मेडल पर मेरा पसीना भी
शरण सिंह ने आगे कहा कि, पहलवानों के खिलाफ बदला लेने का कोई सवाल ही नहीं है. अगर उन्होंने मेडल जीते हैं तो उन मेडल पर मेरा भी पसीना है. उन्होंने अपने दम पर मेडल नहीं जीते हैं. मैंने भी उन्हें मेडल जिताने में मदद की है. 15 दिन पहले वही खिलाड़ी मुझे कुश्ती का भगवान बताते थे और 15 दिन के अंदर साजिश हो गई और मैं अब विलेन हूं. मैं देश से बड़ा नहीं हूं. मुझे जनता ने चुना है.

 

Quick Links

लोकप्रिय पोस्ट