icon

पाकिस्‍तान है हॉकी वर्ल्‍ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम, भारत के मुकाबले तीन गुना खिताब जीते

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) का आगाज एक हफ्ते से भी कम समय के भीतर होने जा रहा है. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन श(FIH) इस टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी से करवा रहा है जो 29 जनवरी तक चलेगा. ऐसे में चौथी बार ऐसा हो रहा है जब भारत हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला के स्टेडियम्स में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे. भारतीय टीम इंटरनेशनल लेवल पर अपने धांसू प्रदर्शन को दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन एक टीम ऐसी भी है जो वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है लेकिन इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. हम यहां पाकिस्तान हॉकी टीम की बात करे रहे हैं. ये वो टीम है जिसने भारत से भी ज्यादा खिताब अपने नाम किए हैं. तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान ने कितनी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

पाकिस्‍तान है हॉकी वर्ल्‍ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम, भारत के मुकाबले तीन गुना खिताब जीते
SportsTak - Sun, 08 Jan 03:58 PM

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) का आगाज एक हफ्ते से भी कम समय के भीतर होने जा रहा है. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन श(FIH) इस टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी से करवा रहा है जो 29 जनवरी तक चलेगा. ऐसे में चौथी बार ऐसा हो रहा है जब भारत हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला के स्टेडियम्स में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे. भारतीय टीम इंटरनेशनल लेवल पर अपने धांसू प्रदर्शन को दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन एक टीम ऐसी भी है जो वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है लेकिन इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. हम यहां पाकिस्तान हॉकी टीम की बात करे रहे हैं. ये वो टीम है जिसने भारत से भी ज्यादा खिताब अपने नाम किए हैं. तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान ने कितनी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

 

2023 वर्ल्ड कप से बाहर है पाकिस्ता

पाकिस्तान की टीम एफआईएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. टीम एशिया कप में टॉप 4 टीमों में नहीं आ पाई थी. ऐसे में पहली बार हो रहा है जब हॉकी का वर्ल्ड कप बिना पाकिस्तान टीम के होगा. भाारत के पास भले ही 8 ओलिंपिक गोल्ड मेडल्स हैं लेकिन टीम ने अब तक सिर्फ एक बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया है और वो है साल 1975. जबकि पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है. 1970 से लेकर 1980 दशक तक पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप की बेस्ट टीम थी. इस दौरान टीम ने 4 में से कुल 3 खिताब पर कब्जा किया था.

 

लेकिन समय के साथ नीदरलैंड्स, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जैसे जैसे आगे आती गईं. पाकिस्तान की टीम पीछे हो गई. पाकिस्तान ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप टाइटल साल 1994 में जीता था. इस दौरान टीम ने फाइनल में नीदरलैंड्स को हराया था. पिछले दो दशकों से पाकिस्तान की टीम एक भी मेडल नहीं जीत पाई है. ऐसे में चलिए नजर डालते हैं पाकिस्तान के कुल वर्ल्ड कप टाइटल्स पर.

 

1971
साल 1971 हॉकी वर्ल्ड कप का पहला एडिशन था. 15 से 24 अक्टूबर तक इसका आयोजन बार्सिलोना स्पेन में हुआ था. ऐसे में पाकिस्तान ने फाइनल में  स्पेन को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था. ये पहला वर्ल्ड कप था जो बिना क्वालीफिकेशन के खेला गया था. पाकिस्तान की टीम ग्रुप बी में थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, नीदरलैंड्स और जापान की टीमें थी.

 

1978
1978 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप चौथा फील्ड टूर्नामेंट था. ये वर्ल्ड कप अर्जेंटीना में हुआ था. इसमें पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 3-1 से हराया था. होस्ट देश अर्जेंटीना की टीम इस वर्ल्ड कप में 8वें पायदान पर रही थी. पाकिस्तान की टीम पूल बी में थी. इसमें पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, स्पेन, अर्जेंटीना, मलेशिया, आयरलैंड और इटली की टीमें शामिल थीं.

 

1982
हॉकी वर्ल्ड कप का पांचवां एडिशन साल 1982 में खेला गया था. इस इवेंट का आयोजन 29 दिसंबर से लेकर 12 जनवरी तक हुआ था.  इसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन पाकिस्तान ने तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था. पाकिस्तान की टीम ने वेस्ट जर्मनी को 3-1 से फाइनल में हराया था. पूल ए में पाकिस्तान के साथ वेस्ट जर्मनी, पोलैंड, न्यूजीलैंड, स्पेन और अर्जेंटीना की टीम थी.

 

1994
हॉकी वर्ल्ड कप का ये 8वां एडिशन था. इसका आयोजन 23 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच सिडनी ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को पेनल्टी में 4-3 से हराया था. पूल ए में पाकिस्तान की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, स्पेन और बेलारूस की टीमें थी. 
 

लोकप्रिय पोस्ट