icon

IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया ये फैसला, रोहित ने ईशान के साथ टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज को भी किया बाहर

श्रीलंका को टी20 में 2-1 से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया यहां वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है.

ind vs sl: श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया ये फैसला, रोहित ने ईशान के साथ टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज को भी किया बाहर
SportsTak - Tue, 10 Jan 01:08 PM

श्रीलंका (Srilanka) को टी20 में 2-1 से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया (Team India) यहां वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने ईशान किशन को बाहर कर शुभमन गिल को अपना ओपनिंग पार्टनर चुना है. जबकि कप्तान ने यहां पहले वनडे से सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया है. वहीं श्रीलंका की बात करें तो दिलशान मदुशंका अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं.

 

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कहा कि, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. लेकिन ये भी चैलेंज ठीक है. पिछली रात पूरा मैदान ओस से भर गया था. ऐसे में हमें ओस में गेंदबाजी करनी पड़ सकती है. हमें यहां इस मैच को वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखना होगा. हमें अपने बेसिक्स सही रखने होंगे और समय पर अलग अलग चीजों को ट्राई करना होगा. हमें सही दिशा में आगे बढ़ना होगा. पिछला वनडे यहां शानदार रहा था. ऐसे में आज के मैच से भी कुछ इसी तरह की उम्मीद है.

 

भारत ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टी20 में अच्छा खेल दिखाया था. लेकिन अब टीम को रोहित की कप्तानी में वनडे में धांसू प्रदर्शन करना होगा. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें अब तक 162 मुकाबले में टकरा चुकी हैं. भारत ने जहां 93 मुकाबलों पर कब्जा किया है वहीं श्रीलंका ने सिर्फ 57. इसके अलावा 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है जबकि एक मैच टाई हुआ है. 
 

 

दोनों टीमें: 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

 

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालगे, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
 


 

लोकप्रिय पोस्ट