SportsToday

IND vs SL: पहले वनडे में चला अगर कोहली का बल्ला तो टूट जाएगा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे नंबर 1

भारत और श्रीलंका (India and Srilanka) के बीच पहले वनडे की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है.

ind vs sl: पहले वनडे में चला अगर कोहली का बल्ला तो टूट जाएगा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे नंबर 1
SportsTak - Tue, 10 Jan 08:09 AM

भारत और श्रीलंका (India and Srilanka) के बीच पहले वनडे की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है. दोनों टीमें गुवाहाटी पहुंच चुकी हैं. रोहित, राहुल और विराट की वनडे में वापसी हो रही है. तीनों खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. ऐसे में सभी की नजर इन्हीं खिलाड़ियों पर होगी. लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा नाम विराट कोहली को फैंस रन बनाते हुए देखना चाहते हैं. विराट अगर पहले वनडे में चलते हैं और रन बनाते हैं तो वो सचिन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सचिन तेंदुलकर के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं और फिलहाल अगर उनके रिकॉर्ड के पीछे कोई खिलाड़ी सबसे करीब है तो वो विराट कोहली हैं. सचिन के नाम घर पर वनडे में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है.

 

विराट तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
विराट कोहली ने नवंबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शतक लगातार शतकों का 4 साल का सूखा खत्म किया था. कोहली ने दूसरे वनडे मुकाबले में 91 गेंद पर 113 रन बनाए थे. लेकिन टेस्ट सीरीज में इस बल्लेबाज का एक बार फिर फॉर्म चला गया और दो टेस्ट में वो सिर्फ 45 रन ही बना पाए.

क्विक लिंक्स