icon

INDvsNZ: इशान किशन को न्यूजीलैंड सीरीज में मिलेगा मौका, रोहित शर्मा ने बताया किस पॉजीशन पर खेलेंगे

इशान किशन भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के दौरान खेलते हुए दिखाई देंगे.

indvsnz: इशान किशन को न्यूजीलैंड सीरीज में मिलेगा मौका, रोहित शर्मा ने बताया किस पॉजीशन पर खेलेंगे
SportsTak - Tue, 17 Jan 08:31 PM

इशान किशन भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के दौरान खेलते हुए दिखाई देंगे. वे इस सीरीज में मिडिल ऑर्डर का हिस्सा होंगे. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने हैदराबाद में वनडे से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इशान किशन मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. उन्होंने कहा, ‘किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और मुझे खुशी है कि बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद उसे यहां मौका मिलेगा.’ इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर वनडे में डबल सेंचुरी लगाई थी. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वे प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे थे. उनकी जगह शुभमन गिल को तवज्जो मिली थी. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए केएल राहुल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. ऐसे में इशान के लिए दरवाजे खुल गए हैं.

 

मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ भारत की पसंदीदा तेज गेंदबाजी तिकड़ी थी. इनके साथ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करें तो भारत का निचला क्रम काफी लंबा हो जाता है. रोहित ने कहा कि शार्दुल ठाकुर को इस मुद्दे का हल निकालने के लिए टीम में वापस लाया गया है लेकिन यह उन क्षेत्रों में शामिल हैं जिस पर विश्व कप से पहले टीम को काम करना होगा. सात बल्लेबाजों और चार विशेषज्ञ गेंदबाजों को खिलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी भी चीज से समझौता नहीं करना चाहता.’

 

प्लेइंग इलेवन पर क्या बोले रोहित

रोहित ने कहा, ‘आप अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन खिलाना चाहते हैं. नंबर आठ और नौ हमारे लिए एक चुनौती होने जा रही है, कोई ऐसा जो उस क्रम पर बल्लेबाजी कर सके. इसलिए हमने शार्दुल को टीम में शामिल किया. वह हमें आठवें नंबर पर फायदा पहुंचा सकता है. हम अलग-अलग परिस्थितियों में पूरे भारत में (विश्व कप के दौरान) खेलेंगे. हमें हर चीज का आकलन करने की जरूरत है. क्या हम तीन स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं. सौभाग्य से हमारे पास ऐसे स्पिनर हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं- अक्षर, वाशी (वाशिंगटन सुंदर), शाहबाज और जड्डू (रवींद्र जडेजा).’

 

भारतीय कप्तान ने चहल और कुलदीप यादव का जिक्र करते हुए कहा, ‘ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमें गहराई दे सकते हैं जिसकी हम तलाश कर रहे हैं, लेकिन दो स्तरीय कलाई के स्पिनरों को नहीं भूलना चाहिए.’

लोकप्रिय पोस्ट