बड़ी खबर: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ धाकड़ बल्लेबाज, कोहली के साथी को मिली टीम में एंट्री
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI) की शुरुआत होनी है. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आ रही है. टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रेयस को पीठ की चोट है जिसके चलते वो एक भी वनडे मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. श्रेयस अपनी रिकवरी के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी बैंगलोर पहुंच चुके हैं. ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने रजत पाटीदार को श्रेयस अय्यर का रिप्लेसमेंट बताया है. भारत को अपना पहला वनडे मुकाबला हैदराबाद में खेलना है.