INDvsNZ: रोहित शर्मा बोले वर्ल्ड कप 2023 के मैचों को ओस से बचाओ, कहा- किसी को गलत...
रोहित शर्मा ने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान ओस को बेअसर करने के लिए जल्दी मैच कराने का समर्थन किया है. भारतीय कप्तान नहीं चाहते कि किसी बड़ी प्रतियोगिता में किसी टीम को अनुचित फायदा मिले. इससे पहले टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा था कि वर्ल्ड कप के दौरान मुकाबले जल्दी शुरू कराए जाए. शाम के समय जब मैदान पर ओस गिरती है तो गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है. इससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.