icon

IND vs AUS: पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट को बताया बीमार तो अक्षर पटेल ने खोल दी पोल, कहा- जिस तरह से...

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 1204 दिन बाद अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है. चौथे टेस्ट के चौथे दिन विराट ने शतकों का सूखा खत्म कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Series) में पहली बार ऐसा हुआ जब विराट ने पहले 50+ रन बनाए और फिर शतक जड़ा. कोहली ने 186 रन की रिकॉर्ड पारी खेल टीम इंडिया को पहली पारी में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. कोहली तीसरे दिन के दूसरे सेशन में क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए पहुंचे और चौथे दिन उन्होंने पूरा वक्त क्रीज पर बिताकर ये कमाल किया. उन्होंने 364 गेंदों का सामना किया और अपने टेस्ट करियर का 8वां सर्वोच्च स्कोर बनाया. इसके साथ ही विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

ind vs aus: पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट को बताया बीमार तो अक्षर पटेल ने खोल दी पोल, कहा- जिस तरह से...
authorSportsTak
Sun, 12 Mar 08:29 PM

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 1204 दिन बाद अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है. चौथे टेस्ट के चौथे दिन विराट ने शतकों का सूखा खत्म कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Series) में पहली बार ऐसा हुआ जब विराट ने पहले 50+ रन बनाए और फिर शतक जड़ा. कोहली ने 186 रन की रिकॉर्ड पारी खेल टीम इंडिया को पहली पारी में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. कोहली तीसरे दिन के दूसरे सेशन में क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए पहुंचे और चौथे दिन उन्होंने पूरा वक्त क्रीज पर बिताकर ये कमाल किया. उन्होंने 364 गेंदों का सामना किया और अपने टेस्ट करियर का 8वां सर्वोच्च स्कोर बनाया. इसके साथ ही विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

 

विराट की इस शानदार पारी के बाद उनकी हर जगह तारीफ हो रही है. पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर दूसरे देश के क्रिकेटर्स भी विराट की पारी की तारीफ कर रहे हैं. इन सबके बीच उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने उनके लिए इंस्टा स्टोरी में स्पेशल मैसेज लिखा और कहा कि, विराट ने बीमार होने के बावजूद इतनी शानदार पारी खेली. अनुष्का ने कहा कि, बीमारी में इस तरह खेलना मुझे हमेशा प्रेरित करता है.

 

अक्षर पटेल का बड़ा खुलासा


लेकिन इन सबके बीच अब विराट के साथी और उनके साथ क्रीज पर सबसे ज्यादा समय बिताने वाले बल्लेबाज अक्षर पटेल ने इसपर बड़ा खुलासा कर दिया है. अक्षर पटेल ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली बीमार थे. अक्षर ने विराट की तारीफ की और कहा कि, विकेटों के बीच में वो जिस तरह से भाग रहे थे वो काबिल ए तारीफ है. उनके साथ बल्लेबाजी करके मजा आ गया.

 

वहीं अक्षर ने आगे कहा कि, विराट बीमार नजर नहीं आ रहे थे. इतनी गर्मी में उन्होंने कमाल की पारी खेली. उनके साथ शानदार साझेदारी रही और उन्होंने काफी अच्छी दौड़ लगाई.

बता दें कि अक्षर पटेल ने विराट कोहली का भरपूर साथ दिया और 79 रन की पारी खेली. उन्होंने विराट के साथ छठे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की. इस सीरीज में उनका ये तीसरा 50 प्लस  स्कोर है.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: नाथन लायन ने 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, भारत में ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी गेंदबाज

BAN vs ENG: बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के छक्के छुड़ाए, मिराज की आग बरसाती गेंदों से टी20 सीरीज जीत रचा इतिहास

 

लोकप्रिय पोस्ट