ब्रजभूषण शरण सिंह पर दो एफआईआर दर्ज, POCSO एक्ट में भी बनाए गए आरोपी, गिरफ्तारी की लटकी तलवार
कुश्ती महासंघ के प्रेसीडेंट ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है.
कुश्ती महासंघ के प्रेसीडेंट ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में यह एफआईआर रजिस्टर हुई हैं. जानकारी के अनुसार एक एफआईआर पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुई है. ऐसा नाबालिग का मामला होने के चलते किया गया है. ऐसे में ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जा सकता है. पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों में कड़ी कार्रवाई होती है. दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज किया है. ब्रजभूषण के खिलाफ एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दी थी. इनमें कहा गया था कि 2012 से 2022 के बीच यौन उत्पीड़न किया गया. ब्रजभूषण के खिलाफ कार्रवाई के लिए बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे बड़े पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं.