SportsToday

Wrestlers Protest: ब्रजभूषण शरण सिंह ने की इस्तीफे की पेशकश, बोले- मेरे जाने से खिलाड़ी धरना खत्म करते हैं तो मैं तैयार

भारतीय कुश्ती महासंघ के मुखिया ब्रज भूषण शरण सिंह का कहना है कि अगर उनके इस्तीफे देने से पहलवान धरना खत्म करते हैं तो वे इसके लिए तैयार हैं.

Wrestlers Protest: ब्रजभूषण शरण सिंह ने की इस्तीफे की पेशकश, बोले- मेरे जाने से खिलाड़ी धरना खत्म करते हैं तो मैं तैयार
SportsTak - Fri, 28 Apr 09:32 PM

भारतीय कुश्ती महासंघ के मुखिया ब्रज भूषण शरण सिंह का कहना है कि अगर उनके इस्तीफे देने से पहलवान धरना खत्म करते हैं तो वे इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में यह बयान दिया. ब्रजभूषण ने साथ ही कहा कि वे उन पर लगाए गए आरोपों पर जांच में पूरी तरह सहयोग देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के फैसले पर भी सहमति जताई और कहा कि वे इस फैसले का सम्मान करते हैं. ब्रजभूषण ने साथ ही धरना दे रहे पहलवानों पर आरोप लगाया कि वे राजनीति से प्रेरित हैं. ये सभी पहलवान एक ही परिवार और अखाड़े से आते हैं. उन्होंने कहा कि जो पहलवान धरने पर बैठे हैं वे किसी भी बात से राजी नहीं होंगे.

 

23 अप्रैल से बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक जैसे बड़े पहलवान दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. इनका आरोप है कि ब्रजभूषण ने महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न किया है. ऐसे में उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाए. पहले इन खिलाड़ियों ने दिल्ली पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने एफआईआर लिखी.

क्विक लिंक्स