Brij Bhushan Sharan Singh : POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज होने के बाद ब्रज भूषण की आंखों में आए आंसू, कहा - 'मैं बेदाग निकलूंगा'
दिल्ली के जंतर-मंतर पर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित तमाम पहलवानों के 23 अप्रैल से धरना प्रदर्शन करने के बाद अब रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसीडेंट ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित तमाम पहलवानों के 23 अप्रैल से धरना प्रदर्शन करने के बाद अब रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसीडेंट ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. जिसमें उनके खिलाफ पोक्सो (POCSO) एक्ट के तहत भी एक एफआईआर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित थाने में दर्ज की गई है. इसके बाद अब ब्रज भूषण ने भी गोंडा में अपने निवास स्थान पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और कहा कि मैं बेदाग हूं और जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. लेकिन अभी इस्तीफा नहीं दूंगा.