Exclusive | सीमेंट की पिच, प्लास्टिक बॉल, कैसे तूफानी बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल, कोच ने बताया स्पेशल ट्रेनिंग प्लान
आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे हैं.
आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यशस्वी ने 43 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के से 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसके मुरीद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हो गए और उन्होंने मैच बाद यशस्वी की तारीफ़ भी कर डाली. जबकि सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें अब अगला वीरेंद्र सहवाग बताने लगे हैं. वहीं उनके बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने बताया कि कैसे साल 2020 आईपीएल सीजन के बाद उसे विस्फोटक बल्लेबाज बनाया. जिसका नतीजा इन दिनों देखने को मिल रहा है.