SportsToday

Sanju Samson : अटैक, अटैक और अटैक...चेन्नई पर जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने बताया जीत का प्लान

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से जब जीत के प्लान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अटैक, अटैक और अटैक बस इसी तरह से टीम के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में प्रेरित करता हूं.<p> </p>

sanju samson : अटैक, अटैक और अटैक...चेन्नई पर जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने बताया जीत का प्लान
SportsTak - Fri, 28 Apr 09:31 AM

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स  (RR vs CSK) को जहां पहले उसके घर में हराया. उसके बाद अपने घर में भी महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई को हार का स्वाद चखाया. चेन्नई के खिलाफ इस सीजन दो जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से जब जीत के प्लान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अटैक, अटैक और अटैक बस इसी तरह से टीम के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में प्रेरित करता हूं.

 

यशस्वी ने खेली तूफानी पारी 


राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ अपने घरेलू जयपुर के मैदान में पहले खेलते हुए 202 रन बनाए. राजस्थान के लिए उनके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जहां तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों पर 8 चौके और चार छक्के से 77 रनों की पारी खेली. वहीं इसके बाद अंत में 13 गेंदों पर 5 चौके से 27 रन देवदत्त पडिक्कल जबकि 15 गेंदों पर तीन चौके और छक्के से 34 रनों की नाबाद तेज तर्रार पारी ध्रुव जुरेल ने भी खेली. जिससे राजस्थान की टीम 200 के स्कोर को पार कर सकी.