SportsToday

WPL 2023: 5 गेंदों पर गुजरात ने पलटी बाजी, रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हारी दिल्ली, गार्डनर-वोल्वार्ट का पचासा

wpl 2023: 5 गेंदों पर गुजरात ने पलटी बाजी, रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हारी दिल्ली, गार्डनर-वोल्वार्ट का पचासा
SportsTak - Thu, 16 Mar 10:55 PM

गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है. रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हरा दिया. 17वें ओवर के बाद दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंद पर 20 रन बनाने थे और टीम के पास दो विकेट बचे थे लेकिन 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर किम गार्थ ने अरुणधति रेड्डी को पवेलियन भेज पूरा खेल बिगाड़ दिया. इसके बाद भी दिल्ली के हाथों में मैचा था. दिल्ली को 12 गेंद पर 13 रन बनाने थे लेकिन  19वें ओवर की चौथी गेंद पर पूनम राउत का विकेट गिरते ही दिल्ली के हाथों से ये मैच निकल गया और पूरी टीम 136 पर ऑलआउट हो गई. गुजरात की तरफ से किम गार्थ ने 2, तनुजा कंवर ने 2 और एश्ले गार्डनर ने 2 विकेट अपने नाम किए.

 

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो 4 जीत और 2 हार के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है. जबकि 2 जीत और 4 हार के साथ गुजरात चौथे नंबर पर है.